सीजी भास्कर, 01 दिसंबर। पुराना देशी शराब दुकान के सामने आम रास्ता नंदनी रोड पर चाकू लहरा लोगों को डरा रहे बैकुंठ धाम निवासी युवक को छावनी पुलिस ने पकड़ उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि आम रोड पर करण साव नाम का लड़का अपने पास एक लोहे का धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही टीम रवाना कर मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी करण साव पिता विलोचन साव (26 वर्ष) निवासी संजय टेंट हाउस के पास बैंकुठधाम केम्प-2 भिलाई से बरामद चाकू की कुल लंबाई 14 इंच है। आरोपी करण साव को उक्त चाकू रखने एवं वैध कागजात लायसेंस रखने के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया, जिसके द्वारा चाकू रखने के संबंध में कोई वैध लायसेंस पेश न करने पर उसका कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।