सीजी भास्कर, 02 सितंबर। स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में महिला के सिर के बाल काट डाले और उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। घटना झारखंड के गिरिडीह जिले के जमतारा स्थित पिपराडीह गांव की बताई जा रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और डुमरी थाना क्षेत्र में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़िता के पीछे (Theft Allegation) चल रही भीड़ थी।
प्राथमिकी के अनुसार, रविवार को महिला पर गांव के नागेश्वर यादव की पत्नी और मां ने गहने चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद नागेश्वर की तीन विवाहित बहनें और एक बहनोई समेत अन्य लोग पीड़िता से पूछताछ करने लगे।
महिला ने स्वीकार किया कि उसने गहने चोरी करके एक ज्वैलरी की दुकान में बेचे थे। दुकानदार ने पहले इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उसने महिला से जेवर खरीदकर दूसरे ग्राहक को बेच दिए।
भीड़ ने महिला को रात भर बंधक बनाए रखा।
अगली सुबह महिला के बाल काटे गए और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर जुलूस की तरह घुमाया गया।
घटना प्रशासन की चुनौती (Theft Allegation) और सामाजिक चेतना की अवहेलना को दर्शाती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया।


