रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी के मठपुरैना स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के हल्का तालाब इलाके में बने इस मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब ₹50,000 नकद लेकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पांच बार दानपेटी से निकाले पैसे, चोर का वीडियो वायरल
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने बड़ी ही सावधानी से मंदिर परिसर में प्रवेश किया और बार-बार दानपेटी को खोला। वह करीब पांच बार दानपेटी से पैसे निकालता दिखा, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उसे मंदिर की आंतरिक व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं, सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी
यह पहली बार नहीं है जब इस हनुमान मंदिर को निशाना बनाया गया हो। पहले भी यहां चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू नहीं की गई। न ही गार्ड की नियुक्ति की गई और न ही कैमरों की संख्या बढ़ाई गई, जिससे चोरों का हौसला बढ़ता नजर आ रहा है।
स्थानीय लोग नाराज़, बोले – मंदिर की सुरक्षा हो पुख्ता
चोरी की खबर फैलते ही स्थानीय श्रद्धालुओं और लोगों में गुस्सा फैल गया। लोगों का कहना है कि मंदिर सार्वजनिक आस्था का केंद्र है, यहां बार-बार चोरी होना शर्मनाक है। लोगों ने स्थायी गार्ड की तैनाती और हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द गिरफ्तारी का दावा
टिकरापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, “CCTV में आरोपी का चेहरा काफी हद तक साफ दिखाई दे रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”