सीजी भास्कर, 13 अगस्त |
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ — चकरभाठा थाना पुलिस ने 6 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा
29 जुलाई 2025 को छतौना रोड स्थित एक प्लांट में चोरी की वारदात हुई थी। यहां से 4 सीबीसी वेट मीटर, 3 प्रिंटर और एक सेंसर रिवर्स कैमरा चोरी कर लिया गया था। पीड़ित गोंडपारा के पूर्व पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि चोरी में उनके ही कर्मचारी शेख जाहिद खान (उम्र 20, निवासी सिंगोड़ी गांव, कटनी, मध्य प्रदेश) का हाथ है।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी का पूरा सामान बरामद हुआ।
पुलिस टीम की कार्रवाई
- सीनियर SP: रजनेश सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU): अनुज कुमार
- CSP चकरभाठा: रश्मित कौर चावला
- थाना प्रभारी: उत्तम साहू व टीम
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।