8 मिनट में फुल हुई बुकिंग
सीजी भास्कर, 21 अगस्त। दीपावली और छठ पूजा को लेकर यात्रियों की परेशानियां अभी से बढ़ गई हैं।
त्योहारों में घर लौटने की तैयारी कर रहे लोगों को ट्रेन का टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग दोनों जगहों पर हालात यह हैं कि विंडो खुलते ही महज 8 मिनट में ज्यादातर ट्रेनों में ‘No Room’ दिखने लगा।
त्योहार से पहले ही ट्रेनें हाउसफुल
उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में AC से लेकर Sleeper तक हर क्लास फुल हो चुकी है।
त्योहारों में घर लौटने वाले लाखों लोगों के कारण यह समस्या हर साल विकराल होती है, लेकिन इस बार स्थिति और भी गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे जब टिकट बुकिंग विंडो खुली तो केवल 8 मिनट में ही सभी ट्रेनें फुल हो गईं। देशभर की 2500 से ज्यादा ट्रेनों में रिजर्वेशन ‘No Room’ दिखा रहा है।
फ्लाइट भी होगी महंगी
रेलवे में सीट न मिलने पर अब लोग फ्लाइट की तरफ रुख कर सकते हैं, लेकिन एयरलाइन टिकटों के दाम 3 से 4 गुना तक बढ़ने की संभावना है।
विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद से पटना, वाराणसी, गोरखपुर और कोलकाता जाने वाली फ्लाइट के किराए तेजी से ऊपर जा रहे हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
रेलवे रिजर्वेशन विशेषज्ञ नीरज चतुर्वेदी और राजीव गुप्ता का कहना है कि 15 सितंबर से 2 नवंबर तक जयपुर, दिल्ली और मुंबई से यूपी, बिहार व बंगाल की तरफ ट्रेन से यात्रा करना बेहद मुश्किल होगा।
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर हमेशा यही हालात बनते हैं।
वेटिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर
रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार पहले केवल 25% तक वेटिंग की अनुमति थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50-60% तक कर दिया गया है।
- फर्स्ट AC में 55 वेटिंग।
- थर्ड AC और स्लीपर में 300 से 400 वेटिंग तक टिकट बुक हो रहे हैं।
यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे जल्द ही स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और कोच बढ़ाएगा, ताकि दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को राहत मिल सके।