सीजी भास्कर, 29 अगस्त। तांत्रिक के कहने पर दादा ने अपने पोते की हत्या कर दी। पोते की पहचान पीयूष के रूप में हुई है, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है।
यह वारदात औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी के लवायन कुरिया गांव के पास की है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है।
सोमवार को स्कूल जाते समय पीयूष को अगवा कर लिया गया था। इसके बाद तांत्रिक के बताए मुताबिक तंत्र-मंत्र किया गया। बाद में उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी यहीं नही रुके। उन लोगों ने उसका हाथ-पैर और सिर काट दिया।
इसके बाद वे उसके हाथ और पैर को करेड़ा जंगल में और सिर को स्कूटी पर रखकर औद्योगिक क्षेत्र के नाले में ले जाकर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी दादा सरन सिंह को गिरफ्तार कर भेज दिया है। इस दौरान परिजन तीन दिन से अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे।
पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
मृतक पीयूष की मां कामिनी ने पुलिस से बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे बेटा स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया।
स्कूल में फोन कर ने पर उन्होंने बताया कि पीयूष आज स्कूल नहीं आया। इसके बाद मामले मैने थाने पहुंचकर पुलिस में पीयूस के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मामले का पता चलने पर पुलिस ने दो टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी खंगाले लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
इसी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को एक महिला ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को नाले ने शव फेंकते हुए देखा है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी सरन सिंह की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ग्रह दोष खत्म करने के लिए की हत्या
मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया।
उसने बताया कि कुछ समय पहले मेरे बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। इसकी वजह से वह परेशान था।
इस बीच उसे एक तांत्रिक मिला। उस तांत्रिक ने उससे कहा कि तुम्हारे ऊपर ग्रह दोष हो है। अगर इस दोष को खत्म करना चाहते हो तो अपने बेटे या बेटी उम्र के किसी किशोर की बलि दे दो सब ठीक हो जाएगा।
इसी के चलते उसने पीयूस की बली देन की योजना बनाई।
उसने बताया कि वो कई दिनों से उसे किडनैप करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो इसमें असफल रहा।
मंगलवार को जब वह स्कूल के लिए निकला तो मैंने उसे पीछे से दबोच लिया और फिर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने शव किया बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के धड़ को नाले से बरामद किया।
साथ ही घटनास्थल से पुलिस के काले रंग की पोलीथीन और इत्र भी मिला है।
आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के हाथ और पैर को घर से 10 किमी दूर करेड़ा के जंगल से बरामद किया गया।
पीयूष के बड़े भाई ने बताया कि इसका दादा पहले चोरी किया करता था। बाद में वो प्रॉपर्टी का काम करने लगा। उसके बेटा और बेटी की मौत के बाद वह तंत्र मंत्र करने लगा।
मृतक के परिवार में कौन
मृतक पीयूष 11वीं का छात्र था। वह करेली के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था। उसके पिता अजह सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके परिवार में मां कामिनी 2 बड़े बाई सामीर सिंह और ध्रुव है।
वह सदियापुल गुरुद्वारे के पास रहता था। इसका दादा सरन सिंह भी उसकी घर के पड़ोस में रहता है, जो फिलहाल पुलिस कि गिरफ्त में है।