सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। कार में अफीम लेकर निकले तीन युवकों को पुलिस (Durg Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में सुपेला, हाऊसिंग बोर्ड और पंजाब निवासी हैं। (Opium in the car)
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि –
इंजीनियरिंग पार्क के पास बद्रीनाथ धर्मकांटा के पीछे सफेद हुण्डई आई औरा कार में तीन लड़के अफीम की बिक्री कर रहे थे।

मुखबीर की सूचना पर पुरानी भिलाई थाना प्रभारी और स्टाफ, एसीसीयू टीम ने युवकों को पकड़ा है। (Opium in the car)
आरोपी कार कमांक सीजी 07 सीवाय 6675 पुलिस की गाड़ी को देखकर सकरी गली से भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
युवकों ने जेब में रखी पुड़िया Opium in the car
कार की तलाशी लेने पर आरोपी लवप्रीत सिंह की जेब अंदर 45.08 ग्राम अफीम मिली। हरदीप सिंह के पेन्ट की तलाशी पर लॉक छोटी पालीथीन के अंदर 53.72 ग्राम। बुध सिंह से 48.08 ग्राम अफीम जब्त हुई। तीनों के मोबाईल और बिक्री रकम मिली है।

टीआई पुरानी भिलाई अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया आरोपी लवप्रीत सिंह (23 वर्ष) आजाद मोहल्ला सुपेला भिलाई स्थाई पता गाँव सदाराम गुरुदासपुर है। हरदीप सिंह (27 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड उमदा पुरानी भिलाई का है। बुध सिंह (22 वर्ष) निवासी मुसेरा तरन तारन पंजाब का है। इनको धारा 18(ए), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करा गया। फिर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।