सीजी भास्कर 5 मार्च महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बयान के बाद उन पर पहले मामला दर्ज किया गया तो वहीं दूसरी ओर सदन से निलंबित कर दिया गया. आजमी पर हुई कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस कार्रवाई की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा कार्रवाई को सही बताते हुए सरकार से एक और मांग कर दी है.
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि आज जिस तरीके से अबू आजमी को सरकार ने विधानसभा के अधिवेशन से सस्पेंड किया है. बहुत अच्छा किया है. मैं महाराष्ट्र की सरकार से एक विनती और करती हूं, जिस तरीके से आजमी को सस्पेंड किया उसी तरीके से संभाजीनगर में जो आज भी औरंगजेब की कब्र है, उसी तरीके से उसे उखाड़ कर महाराष्ट्र से बाहर फेंक दीजिए.उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की बातें करते हैं, औरंगजेब को अपना सो कॉल्ड फादर बुलाते हैं, उनको भी सबक सीखना चाहिए.
महाराष्ट्र में औरंगजेब के नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार चलेंगे. जिसे वह कब्र प्यारी हो, वह अपने घर में सजा ले.लगातार हमलावर हैं राणानवनीत राणा ने एक दिन पहले कहा था कि ‘कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में स्टेटमेंट दिया, औरंगजेब ने राजा होने के नाते बहुत अच्छी सेवा की, अच्छे से प्रशासन दिया, उनको याद दिलाना चाहती हूं जिस महाराष्ट्र में आप विधायक हैं, विधायक बनकर विधि मंडल में जाकर 5 /5साल बैठते हैं, उस महाराष्ट्र के राजा, सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज थे.
तुम्हारे बाप औरंगजेब ने हमारे संभाजी महाराज पर अत्याचार किया. हम लोगों ने तो इतिहास पढ़ा है लेकिन जिन्होंने नहीं पढ़ा, उन लोगों को थिएटर में जाकर छावा पिक्चर देखना चाहिए.आजमी पर देशद्रोह का मामला चलना चाहिए-एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने बयान का विरोध करते हुए कहा था कि अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. उन्होंने उस औरंगजेब की तारीफ की, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया. ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप और अपराध है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.