सीजी भास्कर, 5 जुलाई |
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल में पिछले ढाई साल में 756 टिकट दलालों से 2.43 करोड़ रुपए के रेल टिकट जब्त किए गए हैं।
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों को नियमानुसार टिकट की सुविधा दिलाने के लिए छापामार कार्रवाई कर रहा है। टिकट दलाल ई-टिकट सिस्टम में सेंध लगाकर नियम के खिलाफ बुकिंग और कालाबाजारी कर रहे हैं। इससे वास्तविक यात्रियों को ऐप के जरिए टिकट बुक करने में परेशानी होती है। दलाल कृत्रिम संकट बनाकर मनमानी दर पर टिकट बेचते हैं।
रेलवे के वाणिज्य और सुरक्षा बल विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक तीनों मंडलों में 136 टिकट दलाल पकड़े गए। इनसे 33.30 लाख रुपए के टिकट जब्त किए गए।
30 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार
तीनों मंडलों में हर महीने दो से तीन स्पेशल ड्राइव चलाई जाती है। इसमें अपराध गुप्तचर शाखा की टीम भी शामिल रहती है। जून में 30 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए।
1.27 करोड़ रुपए के टिकट जब्त
साल 2023 में 292 दलालों से 82.80 लाख रुपए के टिकट जब्त किए गए। 2024 में 328 दलालों से 1.27 करोड़ रुपए के टिकट जब्त हुए। सभी दलालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।