सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। कई दिनों से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर (Tomar Brothers) की जानकारी देने वाले को अब 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने रोहित पर इनाम घोषित करते हुए उसकी तलाश और तेज कर दी है।
रोहित पिछले छह महीनों से फरार है, जबकि उसका भाई हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है। दोनों भाइयों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 8 आपराधिक केस दर्ज हैं। आरोपी रोहित की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
Tomar Brothers पर कई गंभीर मामले दर्ज
दोनों भाइयों पर पहले से ही हत्या, ब्लैकमेलिंग, अपहरण, दुष्कर्म समेत दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। हाल ही में वर्ष 2013 में टिकरापारा इलाके में हुई हत्या के मामले में दायर उनकी रिव्यू पिटिशन को हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया है। सिर्फ रोहित और वीरेंद्र ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और भतीजे पर भी विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं (Tomar Brothers)।
पुरानी बस्ती, देवेंद्र नगर और तेलीबांधा थानों में दर्ज 8 केसों में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने नरेश सचदेवा को 2.5 लाख देकर 20 लाख वसूले, गोपाल कुमार को 2 लाख देकर 28 लाख, हरीश कछवाने से 3.5 लाख लेकर चार गुना रकम, जयदीप बनर्जी से 16 लाख की वसूली की।
आतंक का माहौल बनाकर रखते थे तोमर बंधु
रायपुर में तोमर बंधु सूदखोरी और जबरन वसूली के बड़े गिरोह के रूप में कुख्यात रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी दहशत के कारण शहर में वर्षों तक कई व्यापारी, कारोबारी और आम लोग परेशान रहे और भारी रकम वसूलने के इनके रिकॉर्ड सामने आए हैं
पुलिस अब रोहित की गिरफ्तारी के लिए आम नागरिकों से भी सहयोग मांग रही है और उसकी जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उसकी लोकेशन और मूवमेंट पर नजर रखने के लिए शहर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
