सीजी भास्कर, 24 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस और छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन 2025 का आयोजन 28 सितंबर को होने जा रहा है। जिले में पहली बार होने वाले इस साइक्लोथॉन को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। (Tour De Balodabazar 2025)
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को समय पर जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। डीएफओ गणवीर धाम्मशील को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहायक नोडल अधिकारी हैं।
रूट और उत्साहवर्धन की तैयारी
साइक्लोथॉन सुबह 6 बजे सोनबरसा वन विहार से शुरू होगा। साइक्लिस्ट कुल 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान लगभग 20 गांवों से गुजरेंगे। रूट में 10 विशेष पॉइंट बनाए गए हैं। जहां ग्रामीण और महिला समूह पारंपरिक तरीके से साइक्लिस्टों का स्वागत और उत्साहवर्धन (Tour De Balodabazar 2025) करेंगे।
सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए रूट पर 10 हाइड्रेशन पॉइंट बनाए गए हैं। जहां पानी, फल और ORS पैकेट उपलब्ध रहेंगे। सुरक्षा के लिए 15 पुलिस पेट्रोलिंग पॉइंट और हर वक्त निगरानी के लिए पुलिस टीम तैनात रहेगी। एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।
सोनबरसा वन विहार में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिसमें स्थानीय व्यंजन होंगे।
प्रतियोगिता और पंजीयन
इस साइक्लोथॉन में देशभर से 924 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है।
प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी —
जिला स्तर (बलौदाबाजार निवासियों के लिए)।
राज्य/अन्य जिलों के प्रतिभागियों के लिए।
दोनों श्रेणियों में पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।




