सीजी भास्कर, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह और लाल किले पर ध्वजारोहण की रिहर्सल को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त तक सख्त डायवर्जन प्लान लागू किया है।
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के मुताबिक –
12 अगस्त रात 10 बजे से 13 अगस्त की रिहर्सल खत्म होने तक, और फिर 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म होने तक, मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
किन रूट्स पर लागू होगा डायवर्जन?
डायवर्जन चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, और डीएनडी पर लागू किया गया है।
- चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन – चिल्ला रेड लाइट से U-Turn लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे → ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आगे बढ़ें।
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन – डीएनडी टोल प्लाजा से U-Turn लेकर वही रूट अपनाएं।
- कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन – यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे → ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाएं।
- यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन – जीरो प्वाइंट से परी चौक, P-3, कासना, सिरसा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करें।
- परी चौक से दिल्ली जाने वाले वाहन – वही P-3, कासना, सिरसा और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे रूट अपनाएं।
पुलिस की अपील और सुरक्षा व्यवस्था
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि लाल किले और रिहर्सल स्थल के आसपास जाने से बचें। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतज़ाम किए हैं और हर वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी और सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी।