सीजी भास्कर, 16 अगस्त | जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर रायगढ़ पुलिस ने खास ट्रैफिक व्यवस्था की घोषणा की है। त्योहार के दौरान शहर में भारी भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। वहीं, आने-जाने वालों की सुविधा के लिए खेल मैदानों और अन्य स्थानों को अस्थायी पार्किंग स्थल घोषित किया गया है।
ट्रैफिक में बदलाव:
14 अगस्त से 18 अगस्त तक रायगढ़ शहर में कई मार्गों को वन-वे किया गया है।
- रेलवे स्टेशन से चक्रधर नगर जाने वाले वाहन अब सुभाष चौक से गद्दी चौक होकर सीधे नहीं जाएंगे, बल्कि चांदनी चौक या सर्किट हाउस मार्ग से होकर आगे बढ़ेंगे।
- चक्रधर नगर से रेलवे स्टेशन आने वाले वाहन शहीद चौक से सारंगढ़ चौक, मालधक्का रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पांच जगह पार्किंग की व्यवस्था की है –
- मिनी स्टेडियम – चक्रधर नगर से आने वाले वाहनों के लिए
- रामलीला मैदान – केवड़ाबाड़ी से आने वाले वाहनों के लिए
- नटवर स्कूल – कोतरारोड मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए
- पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड – सारंगढ़ और चंद्रपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए
- गांधी गंज – शहरवासियों के आम वाहनों के लिए
इन 6 पॉइंट्स पर वाहनों की एंट्री बैन
त्योहार के दौरान यहां दोपहिया, चारपहिया और ऑटो की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी –
सिल्वर पैलेस तिराहा
गद्दी चौक
सुभाष चौक
सारंगढ़ चौक
ओवर ब्रिज (गोगा राइस मिल)
कोष्टापारा तिराहा