सीजी भास्कर, 31 अगस्त। चप्पल में छिपे सांप ने एक व्यक्ति को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंजू प्रकाश (41 वर्ष) के रूप में हुई है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना अनेकल तालुक के बन्नेरघट्टा के रंगनाथ लेआउट इलाके में घटी।
पैर में नहीं थी संवेदना, पता ही नहीं चला सांप ने काटा
जानकारी के मुताबिक, मंजू प्रकाश के एक पैर की संवेदना पहले ही दुर्घटना में खत्म हो चुकी थी। इसी कारण जब सांप ने उसी पैर में डसा, तो उन्हें दर्द का एहसास तक नहीं हुआ।
30 अगस्त की सुबह वे घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। रोजाना की तरह उन्होंने आंगन में रखी क्रॉक्स चप्पल पहनी, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि उसके अंदर एक सांप छिपा बैठा है।
नींद में हुई मौत
जैसे ही उन्होंने चप्पल पहनी, सांप ने डस लिया। मंजू प्रकाश बिना कुछ महसूस किए बाहर गए और कुछ देर बाद वापस आकर आराम करने लेट गए। इसी दौरान जहर धीरे-धीरे उनके शरीर में फैल गया और सोते-सोते उनकी मौत हो गई।
पड़ोसी ने देखा चप्पल में सांप
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक पड़ोसी ने चप्पल के अंदर सांप को देखा।
उसने तुरंत परिवार को जानकारी दी, लेकिन तब तक मंजू की हालत बिगड़ चुकी थी और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बरसात के मौसम में सावधानी जरूरी
बरसात के मौसम में अक्सर सांप घरों में घुस जाते हैं और जूते-चप्पलों या अंधेरे कोनों में छिप जाते हैं।
इसलिए विशेषज्ञों की सलाह है कि जूते-चप्पल पहनने से पहले हमेशा उन्हें झाड़कर देखें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।