सीजी भास्कर, 20 अगस्त। बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 17 साल का युवक हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए सड़क पर जा रहा था।
अचानक वह खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
चश्मदीदों के अनुसार, आसपास मौजूद लोगों ने युवक को आवाज देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन हेडफोन लगे होने के कारण वह कुछ सुन नहीं पाया।
भांडुप में हुआ हादसा
यह घटना भांडुप के पन्नालाल कंपाउंड इलाके की है। मृतक युवक की पहचान दीपक (17) के रूप में हुई है।
सोमवार को दीपक एलबीएस मार्ग स्थित अपने घर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में बिजली मीटर का हाई-टेंशन तार खुला पड़ा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था।
जैसे ही दीपक उस तार के संपर्क में आया, उसे करंट लग गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
मौके पर ही गई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने दीपक को खतरे के बारे में आगाह करने की कोशिश की थी।
लोग चिल्लाकर उसे रोकना चाहते थे, लेकिन कानों में तेज आवाज में हेडफोन लगे होने की वजह से दीपक उनकी बात नहीं सुन पाया।
करंट लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने तुरंत राहगीरों को वहां से गुजरने से रोका।
अगर समय रहते लोगों को चेतावनी नहीं दी जाती, तो और भी कई लोग करंट की चपेट में आ सकते थे।
इस दौरान कई राहगीरों की जान बच गई, लेकिन दीपक की लापरवाही उसकी जिंदगी ले गई।
मुंबई में बारिश से हाहाकार
गौरतलब है कि मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है।
जगह-जगह जलभराव और खुले तारों की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दौरान बिजली के तारों और खंभों से दूरी बनाकर रखना बेहद जरूरी है।