सीजी भास्कर, 5 नवंबर। बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र में हुए दर्दनाक रेल हादसे (Train Accident Chhattisgarh) ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में जैजैपुर विकासखंड के बहेराडीह गांव की छात्रा प्रिया चंद्रा, पुत्री अशोक चंद्रा (प्रबंधक, सहकारी समिति तुषार) का असमय निधन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। सोमवार रात से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रिया के लापता होने की खबर प्रसारित हो रही थी। स्वजन जब सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे, तो राहत टीम ने उन्हें रेलवे अस्पताल (Train Accident Chhattisgarh) बुलाया, जहां कपड़ों से उसकी पहचान की गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रिया चंद्रा बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा थीं। मंगलवार सुबह वह चांपा से ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर के लिए निकली थीं, लेकिन ट्रेन के लालखदान क्षेत्र में पहुंचने से पहले हादसा हो गया। प्रारंभ में उसके लापता होने की खबर थी, लेकिन देर रात राहत दलों की तलाशी में उसके निधन की पुष्टि हुई।
गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पिता अशोक चंद्रा के सहकर्मी, रिश्तेदार और ग्रामीण लगातार उनके घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन (Train Accident Chhattisgarh) ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया है तथा हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है।
गांव में मातम, हर आंख नम
बहेराडीह गांव की गलियां बुधवार सुबह से ही गम में डूबी हुई थीं। प्रिया चंद्रा के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी। हर कोई इस घटना को अविश्वसनीय मान रहा था। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि प्रिया अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी। उसने हाल ही में यूनिवर्सिटी की परीक्षा में टॉप किया था। सहेलियां सोशल मीडिया पर उसकी पुरानी तस्वीरें और यादें साझा कर रही हैं। गांव के युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी और कहा “प्रिया जैसी बेटियां ही समाज की सच्ची पूंजी हैं।” पूरा क्षेत्र उसकी मुस्कान को याद कर भावुक हो उठा है।
जांच शुरू, रेलवे ने जताई संवेदना
रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। बुधवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक रिपोर्ट में सिग्नलिंग सिस्टम या ट्रैक की खराबी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण शुरू हो चुका है। रेलवे ने मृतक छात्रा के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायल यात्रियों के इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा। बिलासपुर रेल मंडल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आश्वासन दिया है।
