सीजी भास्कर, 29 अक्टूबर। तेलंगाना के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा (Train Accident Telangana) टल गया। यहां एक युवक की जान उस वक्त बाल-बाल बची जब उसने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। यह घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुई, जहां मणिदीप नाम का युवक गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गया था। जैसे ही उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, वह तुरंत उतरने की कोशिश करने लगा — लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी की ओर फिसल गया।
पहिए और पटरी के बीच फंसा, लेकिन बच गई जान
गनीमत रही कि आसपास मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत हरकत दिखाई। युवक का शरीर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने ही वाला था कि कुछ यात्रियों और आरपीएफ स्टाफ ने दौड़कर उसे खींच लिया। कुछ सेकंड की देर होती तो हादसा भयावह हो सकता था। पूरा घटनाक्रम स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Train Accident Telangana) पर वायरल है।
गलती में उठाया जानलेवा कदम
जानकारी के मुताबिक मणिदीप को नलगोंडा की ओर जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन वह गलती से हैदराबाद-बेंगलुरु एक्सप्रेस में चढ़ गया। जैसे ही ट्रेन खुली, उसने तुरंत नीचे उतरने का प्रयास किया। उतरते ही उसका पैर फिसला और वह सीधे पटरी की ओर गिरने लगा। मौके पर मौजूद स्टाफ की तत्परता से उसकी जान बच गई।
रेलवे ने दी चेतावनी
रेलवे प्रशासन ने इस घटना पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना कानूनन अपराध है। यह न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों को भी जोखिम में डाल सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी हालत में ऐसी लापरवाही न करें।
आए दिन दोहराई जाती है यही गलती
रेलवे के अनुसार, देशभर में हर साल सैकड़ों ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां लोग चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश में अपनी जान गंवा देते हैं। हाल ही में चेन्नई, पटना और भोपाल जैसे स्टेशनों पर भी इसी तरह की घटनाएं (Train Accident Telangana) हुई थीं। कई बार आरपीएफ और यात्रियों की सतर्कता से लोगों की जान बची है, लेकिन कई मामलों में हादसे घातक साबित हुए। यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
