सीजी भास्कर, 7 सितंबर। आज सुबह मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास एक ट्रेन हादसा हो गया, हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर से चल कर जबलपुर को जाने वाली 22191 ओवरनाइट एक्सप्रेस जिस वक़्त जबलपुर स्टेशन के पास प्लेटफ़ॉर्म नंबर छह की ओर जा रही थी तभी वक़्त यह हादसा हुआ। ट्रेन डेड स्टॉप स्पीड पर थी, उसी वक़्त उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गाड़ी की गति बेहद धीमी होने की वजह से कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई, सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी को रवाना भी कर दिया गया है। यह हदासा सुबह क़रीब पांच बजकर 50 मिनट पर हुआ था। स्टेशन से लगभग 150 मीटर पहले ही यह हादसा घटित हुआ।