सीजी भास्कर, 18 अगस्त : चलती ट्रेन में लाखों की चोरी की एक बड़ी वारदात (Train Theft) सामने आई है। समता एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री का कीमती सामान से भरा हैंडबैग चोरों ने उड़ा लिया। इस बैग में करीब 9 लाख रुपये के सोने के जेवर और नकदी रखी थी। राजधानी रायपुर लौट रही महिला यात्री का कीमती सामान से भरा हैंडबैग चलती ट्रेन से चोरी हो गया। इस बैग में करीब 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी थी। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर नगर निवासी अनामिका वर्मा 16 अगस्त की रात दिल्ली से रायपुर लौट रही थीं। वह ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस के कोच एस-3 में सफर कर रही थीं। महिला ने अपना हैंडबैग सिरहाने रखकर सोया था, जिसमें 75 ग्राम का सोने का हार, 45 ग्राम का कड़ा, 10 ग्राम का मंगलसूत्र और नकदी थी। जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन(Train Theft) के पास पहुंची, उनकी नींद खुली और बैग गायब पाया गया।
घबराई महिला ने तुरंत जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में जुटी जीआरपी टीम ट्रेन और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। यह मामला दिखाता है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में भी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। (Train Theft) जैसी घटनाएं चोरों के बढ़ते हौसले और रेलवे की लापरवाह सुरक्षा का सबूत(Train Theft) बन रही हैं। यात्रियों में डर है कि सिरहाने रखा सामान भी अब सुरक्षित नहीं।