सीजी भास्कर, 7 जुलाई |
रायपुर में 10 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। इसमें 2 SI और 8 ASI शामिल हैं। रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया हैं। बंशीधर बरिहा को थाना खरोरा से थाना विधानसभा, गिरीश कुमार पांडे थाना कोतवाली से महिला थाने में पोस्टिंग दी गई है।
