सीजी भास्कर, 20 फरवरी। बीती रात केजीएन बिरयानी के समीप पान ठेला पर गुटखा खरीद खुर्सीपार घर लौट रहे ट्रक ड्राइवर से तीन लोगों ने जमकर मारपीट की है। उन्होंने हाथ मुक्के के आलावा पत्थर से ड्राइवर का सिर फोड़ दिया। घायल ने सुपेला अस्पताल में उपचार के बाद देर रात खुर्सीपार थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
खुर्सीपार एएसआई कपिल देव यादव ने बताया कि शर्मा आश्रम लेबर कालोनी खुर्सीपार निवासी सतेंद्र भारद्वाज (37 वर्ष) ट्रक ड्राईवर कल रात खाना खाने के बाद गुटखा लेने केजीएन बिरयानी के पास सुमीत पान ठेला गया था। करीबन 10:30 बजे गुटखा लेकर वापस घर जा रहा था तभी नीम पेड़ के पास खड़े तीन लोगों में से एक भोला राजभर का बेटा उसे देखकर अकारण गाली देने लगा। मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। उसने सतेंद्र को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और पत्थर से सिर में मार दिया। सतेंद्र जब उसे रोकने लगा तो उसके दोनो साथी भी आ गये और फिर तीनो ने मिल कर मारपीट की। आरोपी सतेंद्र को लेकर रोड पार कर धरमकांटा के पास गए और अचानक अपने पास रखे किसी धारदार वस्तु से उसकी जांघ में वार कर दिया। घटना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 351(2), 115(2) और 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।