सीजी भास्कर, 19 मार्च |
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग ली। बैठक में पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए। मीटिंग के बाद पायलट ने कहा कि जो निष्क्रिय हैं, ऐसे लोगों को बदला जाएगा। पार्टी से खिलाफत करने वालों पर सख्त एक्शन होगा।
पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति, चुनाव के परिणाम जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। आने वाले 9 महीने में संगठन को और ताकत देने के लिए रोडमैप बनाएंगे। कांग्रेस आम लोगों के बीच जाएगी। कांग्रेस मास कॉन्टैक्ट करेगी। इसके पहले रायपुर जेल में पायलट कवासी लखमा से मिले थे।
नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर फिलहाल विराम
AICC महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही संगठन में नियुक्तियां की जाएंगी। बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक जो भी पद खाली हैं, उन्हें जल्द भरा जाएगा। संगठन में बदलाव की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।
माना जा रहा है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की संभावना मजबूत होती, तो इन नियुक्तियों को कुछ समय के लिए टाला जा सकता था, लेकिन अब संगठन को जल्द मजबूती देने की बात कही जा रही है, तो फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की संभावना कम नजर आ रही है।
चुनावों में हुई हार की समीक्षा और आगामी रणनीतियों पर चर्चा
बैठक में लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में हुई हार की समीक्षा और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न सिर्फ विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवा चुकी है, बल्कि हाल ही में संपन्न नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत चुनावों में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस अधिकांश नगर निगमों में महापौर और पंचायतों में अध्यक्ष पद तक नहीं जीत पाई, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है। बैठक में PCC प्रभारी सचिन पायलट के साथ-साथ सहप्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व CM भूपेश बघेल समेत कई नेता मौजूद रहे।
डबल इंजन का काम कांग्रेस पर अटैक करना- पायलट
मीटिंग से पहले सचिन पायलट ने शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलकर पायलट ने बयान दिया कि, केंद्र-राज्य की डबल इंजन का काम कांग्रेस पर अटैक करना है।
पायलट ने कहा कि भाजपा की विचारधारा का विरोध करने पर चरित्र हरण करने की कोशिश की जाती है, सरकारी एजेंसी से मनोबल तोड़ने की कोशिश होती है। ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां विरोध जताएंगे।
बागी नेता सचिन पायलट से मिलने की कोशिश करते दिखे
कांग्रेस के बागी भी सचिन पायलट से मिलने की कोशिश करते दिखाई दिए। निर्दलीय पार्षद आकाश तिवारी जेल परिसर और कांग्रेस भवन में दिखाई दिए। पायलट से मिलकर कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई। वहीं कुलदीप जुनेजा भी पायलट से मिलने की कोशिश करते दिखे। जुनेजा पर पार्टी से प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी को लेकर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।