Raja Raghuvanshi Murder Case: देश के चर्चित हनीमून मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी पर लगातार मृतक राजा रघुवंशी का परिवार आरोप लगाता आ रहा है, उसी कड़ी में राजा के भाई विपिन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिलॉन्ग एसआईटी की सर्चिंग के दौरान सोनम के गहने शिलोंम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम स्थित उसके ससुराल से मिले, जो उसके द्वारा छुपाया गया था.
इसकी शिनाख्त के लिए शिलॉन्ग एसआईटी द्वारा विपिन रघुवंशी को क्राइम ब्रांच थाने इंदौर पर बुलाया गया था. जहां विपिन ने गहनों की शिनाख्ती की थी जिसके बाद इंदौर से शिलॉन्ग एसआईटी शिलॉन्ग रवाना हुई थी.
वहीं राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि शिलॉन्ग एसआईटी की टीम द्वारा गहनों की पहचान के लिए बुलवाया गया था जिन्हें हमारे द्वारा फोटो वीडियो उपलब्ध करवा दिए गए थे जिससे सोनम को दिए गए गहनों की पहचान हो सके. उनके द्वारा बताया गया कि सोनम के गहनों में एक चेन और गहनों दो मंगलसूत्र मिले हैं, जो चौंकाने वाला है क्योंकि उनके द्वारा कोई चेन नहीं दी गई थी और एक मंगलसूत्र दिया गया था.
संभवतः इंदौर आकर सोनम राज के साथ रुकी थी, हो सकता हैं राज द्वारा यह मंगल सूत्र सोनम को पहनाया गया हो यदि राज द्वारा नहीं दिया गया तो फिर यह मंगल सूत्र किसका है.
वहीं विपिन ने कहा कि सोनम ने शादी से पहले अपनी मां से कहा था कि अपनी पसंद के लड़के से शादी करूंगी, लेकिन परिजनों के दबाव में शादी की और राजा को मार दिया. हो सकता है सोनम ने राजा से शादी की हो और दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है.