सीजी भास्कर, 23 सितंबर। सोनेसरार से दुर्ग जाने वाले रोड में नाले के पास शाम को दो अज्ञात लोगों ने पिकअप रूकवा कर एक किसान की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी है। दोनों ने पिकअप रूकवाने के बाद पूछा राजकुमार कौन है। जैसे ही किसान ने बोला मैं हूं, उसे दोनों ने पीटना शुरू कर दिया। वजह पूछने पर वो बार-बार कहते रहे खुद याद कर कि तुझे क्यों पीट रहे हैं। पीड़ित 32 वर्षीय राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट पर धमधा पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 3(5), 115(2), 351(2), 126(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पीड़ित राजकुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ाघाट में रह कर खेती किसानी का काम करता है। कल ग्राम गाड़ाघाट से सब्जी लेकर कुम्हारी मंडी बेचने पिकअप में गया था, वहां से शाम को वापस अपने गांव गाड़ाघाट आ रहा था तभी रास्ते में सोनेसरार के बाड़ी में खाली कैरेट छोड़कर पिकअप में ड्रायवर हरिराम वर्मा के साथ आ लौटते समय नाला के पास शाम करीब पौने शाम बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोककर पूछा कि राजकुमार कौन है। मैं हूं बोलने पर बुरी बुरी गालियां देते हुए कुछ याद है क्या, बोल बोल कर दोनों उसे हाथ थप्पड़ से मारपीट करते रहे और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से राजकुमार के गाल, आंख के पास और कान में चोट आई है। राजकुमार ने संदेह जताते हुए तुमाखुर्द के एक कृषक का नाम भी लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।