सीजी भास्कर, 12 जनवरी। दुर्ग जिला के कुम्हारी और नंदिनी थाना क्षेत्र की वाहन दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। नंदिनी कुंदनी क्षेत्र में दोपहिया वाहन की भिड़ंत में जहां एक युवक की जान चले गई वहीं नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक चालक को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ओंकार प्रसाद हिरवानी पिता कैलाश कुमार हिरवानी (37 वर्ष) निवासी कैलाश नगर भिलाई शुक्रवार की शाम 4 बजे दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 बीयू 6838 पर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा था तभी नेशनल हाईवे पर नेताजी ढाबा जंजगिरी के पास टेलर क्रमांक सीजी 07 सीजी 0970 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। जिससे ओंकार प्रसाद हिरवानी का सिर पूरी तरह ट्रेलर के चक्के में कुचला गया। हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात ओंकार हिरवानी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी टेलर चालक के खिलाफ अस्पताल की सूचना पर धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दूसरे सड़क हादसे में प्रार्थी रूपेश निषाद पिता सुदामा निषाद दोपहर साढ़े 3 बजे अपने दोस्त छत्र कुमार पटेल के साथ बाईक क्रमांक सीजी 07 एआर 0861 से बाल कटिंग कराने ग्राम हरदी से ग्राम नंदिनी खुंदनी जा रहा था। बाईक छत्र कुमार पटेल चला रहा था। हरदी नंदिनीखुदनी रोड जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के धर्मकांटा के आगे चिरकोटिन मंदिर के पास सामने से आ रही बाईक क्रमांक सीजी 07 सीडी 7526 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से एक्सीडेंट कर दिया। रूपेश निषाद एवं छत्र कुमार बाईक सहित रोड पर गिर गए। एक्सीडेट से रुपेश के पैर, सिर, चेहरा एवं छत्र कुमार के सिर एवं पैर में चोट लगने से ईलाज हेतु डायल 112 से शासकीय अस्पताल अहिवारा ले गए। जहां छत्र कुमार को गंभीर चोट आने से ईलाज हेतु रेफर करने से उसके परिवार वालो द्वारा एसआर अस्पताल चिखली में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान 10 जनवरी को सुबह छत्र कुमार की मृत्यु हो गई। 11 जनवरी को रूपेश की रिपोर्ट पर नंदिनी पुलिस द्वारा 125(a), 281, 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।