सीजी भास्कर, 27 सितंबर। आज सुबह एक सड़क हादसे में भिलाई के दो युवकों की मौत हो गई है। भिलाई से 6 दोस्त तीन मोटर साइकिल पर सवार हो डोंगरगढ़ दर्शन के लिए कल रात को निकले थे। (Death in a road accident)

एक्सीडेंट की खबर आते ही युवकों के मोहल्ले में मातम पसरा गया है। आनन-फानन परिजन डोंगरगढ़ रवाना हुए हैं।
एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम ने बताया कि –
घटना आज सुबह लगभग 11 बजे की है। तुमड़ीबोड हाईवे से लगभग ढाई किलोमीटर पूर्व मुंदगांव के पास कामर्शियल डीआई से मोटर साइकिल टकराई। वाहनों की रफ्तार तेज थी। डीआई क्रमांक सीजी 08 एजेड 6630 बाईक से टकरा कर पलटी हो गई जबकि बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। (Bhilai News)

मृतकों की पहचान गोकुल नगर जामुल निवासी सचिन यादव (17 वर्ष) तथा सुपेला भिलाई निवासी अमित साहनी (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
बाइक पर कल रात निकले (Death in a road accident)
जानकारी मिली है कि कल रात भिलाई से तीन बाइक पर सवार हो 6 युवक डोंगरगढ़ के लिए निकले। आज सुबह मां बम्लेश्वरी दर्शन बाद सभी भिलाई के लिए निकले थे। (Bhilai News)

दो बाईक पर सवार 4 लोग आगे निकल आए थे जबकि अमित और सचिन पीछे आ रहे थे। एक्सीडेंट बाद कुछ दूरी पर रूके दोस्तों ने सचिन और अमित को पीछे न आता देख वापस पतासाजी के लिए लौटे तो उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली।

अमित साहनी
शिनाख्त बाद परिजनों को खबर मिलते ही साढ़े 11 बजे कुछ लोग मौके के लिए रवाना हुए। दोनों युवकों के मौत की खबर से भिलाई के कुरूद और सुपेला के मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है।

गौरतलब हो कि नवरात्रि के दूसरे ही दिन पदयात्रा कर डोंगरगढ़ जा रही घासीदास नगर भिलाई की युवती महिमा साहू की एक थार गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसके बाद यह सड़क दुघर्टना आज घटी है। (Death in a road accident)