सीजी भास्कर, 16 जनवरी। अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2026) का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है। टीम ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे के बुलवायो में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया। अमेरिका की टीम 107 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया 108 रन का टारगेट 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
हेनिल पटेल ने लगाया पंजा
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली अमेरिका (U19 World Cup 2026) की शुरुआत बेहद खराब रही। आधी टीम महज 39 रन पर ही आउट हो गई। अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव 0, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अदनीत झांब ने 18 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। एक समय टीम 80 रन के आसपास सिमटती दिखाई दे रही थी।
नीतिश सुदिनी ने 36 रन की पारी खेलकर अमेरिका का स्कोर 100 के पार कराया। भारत की ओर से हेनिल पटेल सबसे कामयाब बॉलर रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके। वहीं, वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल को 1-1 विकेट मिला। अमेरिका का एक बैटर रन आउट हुआ।
वैभव रहे फ्लॉप
108 रन के छोटे लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम इंडिया (U19 World Cup 2026) को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन था तभी बारिश होने लगी। जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो टीम इंडिया को 96 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। जिसे टीम ने 18वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए अभिज्ञान कुंडु हाईएस्ट स्कोरर रहे, उन्होंने नॉटआउट 42 रन की पारी खेली। अमेरिका के लिए ऋत्विक अप्पिदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।


