सीजी भास्कर, 22 नवंबर। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI New Aadhaar Design) आधार में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। यह बदलाव दिसंबर से लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत UIDAI आधार को नए डिजाइन के साथ पेश करेगा, जिसमें आपकी सभी जानकारियां न होकर सिर्फ फोटो और QR Code (Aadhaar QR Code Update) हो सकते हैं।
इसका मतलब साफ है कि आधार पर नाम, पता, जन्मतिथि और बायोमैट्रिक जानकारी नहीं होगी। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में बताया कि आधार की कॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने के लिए नए नियम की तैयारी चल रही है (Aadhaar Card New Rules)। इस नियम के बाद आधार कार्ड देखने या उसकी फोटोकॉपी किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी को देने पर जानकारी के दुरुपयोग की आशंका नहीं रहेगी।
अगर आप होटल या सिम लेने के लिए आधार कार्ड देते हैं तो भी इस नियम के बाद मिसयूज पर लगाम लगेगी। UIDAI इस नियम को दिसंबर 2025 से लागू करने की योजना बना रहा है। इसके लिए जल्द ही UIDAI नया मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा, जो आधार होल्डर्स को बिना फोटोकॉपी के डिजिटल पहचान शेयर करने और जानकारी वेरिफाई करने की सुविधा देगा (Aadhaar Security Change)। यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और सुरक्षित होगी।
UIDAI New Aadhaar Design नए ऐप में क्या-क्या सुविधाएं
एक ऐप में परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों की डिटेल जोड़ सकेंगे।
आधार की डिटेल बिना किसी परेशानी के डिजिटल तरीके से सुरक्षित साझा की जा सकेगी।
डेटा सुरक्षा के लिए वन क्लिक बायोमैट्रिक लॉक–अनलॉक सिस्टम उपलब्ध होगा।
UIDAI New Aadhaar Design आधार कार्ड में क्या-क्या बदल सकता है
नए आधार कार्ड में सिर्फ फोटो और QR कोड रह सकता है।
QR कोड को केवल UIDAI के अधिकृत टूल से ही स्कैन किया जा सकेगा।
फोटो के आधार पर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया धीरे-धीरे खत्म होगी।
भविष्य में आधार नंबर भी हटाया जा सकता है और केवल QR आधारित पहचान ही मान्य होगी।
क्यों जरूरी है यह बदलाव
आधार कार्ड की बार-बार कॉपी देने से डेटा के गलत इस्तेमाल की आशंका बढ़ जाती है। इस स्थिति को रोकने के लिए आधार को अधिक सुरक्षित बनाया जा रहा है। QR आधारित वेरिफिकेशन से पहचान प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित होगी और कार्ड में कम जानकारी होने से उसका दुरुपयोग लगभग असंभव हो जाएगा।
