सीजी भास्कर, 27 नवंबर। वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) मिलकर एक एकीकृत पोर्टल (Unclaimed Deposits Portal) विकसित कर रहे हैं, जिसके माध्यम से निवेशक और जमाकर्ता अपनी बिना दावे वाली राशि (Unclaimed Deposits) पर आसानी से दावा कर सकेंगे। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि विभिन्न नियामकों द्वारा संचालित मौजूदा पोर्टलों—आरबीआई का ‘उद्गम’, सेबी का ‘मित्र’ और इरडा का ‘बीमा भरोसा’—को एक मंच पर लाने की दिशा में कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एकीकृत पोर्टल (Unclaimed Deposits Portal) नागरिकों के लिए इस प्रकार की संपत्तियों को खोजना बेहद आसान बनाएगा और इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। जागरूकता की कमी के चलते बैंकों, बीमा और निवेश खातों में बड़ी मात्रा में धन बिना दावे के पड़ा हुआ है। सरकार का ज़ोर वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता पर है, ताकि लोग अपनी वास्तविक बचत तक पहुंच सकें।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 अक्टूबर को वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली राशि पर अक्टूबर-दिसंबर 2025 के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया था, जिसका स्लोगन है—‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’। अभियान के दौरान आउटरीच कार्यक्रम के जरिए अब तक 1,887 करोड़ रुपये सही मालिकों या उनके नामिनी को वापस किए जा चुके हैं।
नागराजू ने कहा कि सरकार अधिक से अधिक कैंप लगाकर और डिजिटल पहुंच बेहतर करके सेटलमेंट की रफ्तार और तेज करना चाहती है। नया एकीकृत पोर्टल आने के बाद लोगों को बैंक, बीमा, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेशों में फंसी अपनी बिना दावे वाली राशि को एक ही स्थान पर खोजने की सुविधा मिल जाएगी, जिससे पूरे प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बन जाएगी।
