सीजी भास्कर, 09 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को रायपुर स्थित आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कैंपस में संचालित 50 बिस्तर वाले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण (Urban Community Health Center) किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं, उपलब्ध संसाधनों और उपचार व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना (Urban Community Health Center) है, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके।


