सीजी भास्कर, 12 दिसंबर। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की मिठाई, कपड़ा सहित अन्य दुकानों का ताला तोड़ चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी ने पुरानी भिलाई क्षेत्र के टू-वेल्यू, बाबा स्वीट्स और कपड़ा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि 17 नवंबर को एम डेबिड राज निवासी ईडब्ल्यूएस 409 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि सर्विस सेंटर कंपनी कैशियर रवि कुमार साहू बंद कर घर चले गया था। वहां पर गार्ड राजेंद्र सिदार रात्रि 8:30 से सुबह 8:30 बजे तक की डियूटी में था। सुबह करीबन 7:30 बजे फोन करके बताया कि सर्विस सेंटर का कांच टूटा हुआ है, चोरी हो गई है। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था वहां लकड़ी के ड्राज में रखी नगदी रकम 720 रूपये व बिल बुक रसीद नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर्विस सेंटर के मेन दरवाजे का कांच तोड़कर चोरी की है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में भिलाई-3 स्टाफ आरोपियों के पतासाजी में लगा था। टीम द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया। फुटेज में पुरैना निवासी चेटा संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जिसे पकड़ने के लिए उसके सकुनत पर जाकर खोजबीन किया गया। पता चला कि आरोपी चेटा रायपुर रेल्वे स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में पुलिस की गिरफ्तारी एवं कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए लुक छिपकर रह रहा है, जिसे सीसीटीव्ही के आधार पर टीम भेजकर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि घटना की दरम्यानी रात स्पर्श आटो मोबाइल सर्विस सेंटर (टू वेल्यू) रेल नगर चरोदा से नगदी रकम 720/- रूपये, 22 जुलाई को पदुमनगर भारतीय स्टेट बैंक के पास से एक बुजुर्ग के थैले से 34 हजार रूपये, 31 अगस्त की रात्रि बाबा स्वीट्स पंचशील नगर चरोदा नगदी रकम 12 हजार, 6 नवंबर के रात्रि जायसवाल कलेक्शन कपड़ा दुकान बस स्टैंड दादर रोड चरोदा से नगदी रकम 20 हजार रूपये व लोवर, शर्ट, पैंट व को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के बाद आरोपी चोरी किये रकम शराब पीने, खाने व अय्याशी में खर्च कर देना एवं चोरी किये शर्ट, पैंट, लोवर को रोड में चलने वाले बाहरी ट्रक चालकों के पास बिक्री कर देना बताया। आरोपी के कब्जे से 1070 रूपये जब्त किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।