अब गांवों में ही होगी नंबर प्लेट अपडेट की सुविधा
सीजी भास्कर, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में परिवहन सेवाओं की आसान बनाने बेहतर प्रयास हो रहे हैं। सड़क एवं परिवहन विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने एक नई पहल शुरू की है।
इस पहल के तहत अब बैंक सखियां “वाहन सखी“ के रूप में कार्य करेंगी।
इस अभिनव (Vehicle Sakhi Initiative) के साथ सरगुजा राज्य का पहला जिला बन गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नंबर प्लेट अपडेट की सेवा शुरू हुई है।
इन वाहन सखियों को परिवहन विभाग द्वारा विशेष आईडी प्रदान की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों में (HSRP) नंबर प्लेट लगाने पोर्टल पर आवेदन कराया जाएगा।
यही नहीं, वाहन सखियां नंबर प्लेट इंस्टॉलेशन और (HSRP Update Service) का कार्य भी करेंगी।
वाहन सेवा पुस्तिका में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का अपडेट करने का कार्य भी वे कर सकेंगी।
इस सेवा के बदले वाहन सखियों को फिटमेंट कंपनी रोजमार्टा द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाएगा।
जानकारी अनुसार जिले में अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों की संख्या 3,47,846 है।
इनमें से अब तक करीब 18,000 वाहनों के नंबर प्लेट अपडेट हो चुके हैं।
जिले में चयनित 64 बैंक सखियों के प्रथम बैच में 34 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि शेष को अगले बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। (Vehicle Sakhi Initiative)
ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन मालिकों को पुराने वाहनों की नंबर प्लेट अपडेट कराने में कठिनाई होती थी।
इस नई व्यवस्था से अब ग्रामीण वाहन मालिकों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें गांव में ही सेवा मिल सकेगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह पहल ग्रामीण आजीविका को भी मजबूत करेगी। साथ ही महिलाओं को (Transport Accessibility) क्षेत्र में नया अवसर प्रदान करेगी।