23 मई 2025 :
Jyoti Malhotra Youtuber: पाकिस्तान के लिए जासूसी और खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार की गई युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जांच एजेंसियों को कई जानकारियां मिल रही हैं. एजेंसियों को पता चला है कि 11 फरवरी 2023 को जब मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन हुआ और पहली बार वंदे भारत उस रूट पर शुरू हुई थी, तब ज्योति न केवल इस पहली में शामिल हुई थी, बल्कि पूरे रूट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.
इतना ही नहीं, शिरडी पहुंचने के बाद भी उसने कई स्थानों के वीडियो और फोटोशूट किए. सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि क्या यह पूरी गतिविधि पूर्व नियोजित थी और इसका मकसद संवेदनशील जानकारियों को एकत्र करना था.
2023 में चार बार मुंबई आकर की कथित रेकी
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा 2023 में चार बार मुंबई आई थी और हर बार उसने शहर के विभिन्न इलाकों का वीडियो बनाया था. उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है, जिनमें बड़ी मात्रा में फोटो और वीडियो डेटा मिला है.
- 12 मई 2023: तेजस राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से मुंबई आई और 13 मई को शहर के कुछ इलाकों का दौरा कर फोटो और वीडियो लिए.
- 20 जुलाई 2023: गरीब रथ एक्सप्रेस से मुंबई पहुंची, कुछ दिन रुकी और विभिन्न क्षेत्रों की रिकॉर्डिंग की.
- 3 अक्टूबर 2023: फ्लाइट से मुंबई आई और 22 दिनों तक रुकी रही. इस दौरान एयरपोर्ट, मेट्रो और लोकल ट्रेनों के वीडियो बनाए.
- 25 अक्टूबर 2023: फ्लाइट से दिल्ली वापस लौटी.
2024 में कब-कब पहुंची मुंबई?
- जुलाई 2024 में लक्जरी बस से मुंबई पहुंची
- अगस्त 2024 में कर्णावती एक्सप्रेस से अहमदाबाद से आई
- सितंबर 2024 में नई दिल्ली से पंजाब मेल से यात्रा की
ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने 17 मई को किया था गिरफ्तार
बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने 17 मई को गिरफ्तार किया था. ज्योति, हरियाणा के हिसार की रहने वाली है.