सीजी भास्कर, 28 सितंबर। तमिलनाडु के करूर जिले में विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद स्थिति बेहद (Vijay Compensation) दर्दनाक हो गई है। अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 9 बच्चे और 16 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। वहीं घायलों की संख्या 70 के करीब बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे राज्य को गमगीन कर दिया है।
अभिनेता और राजनेता विजय ने इस दर्दनाक हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
विजय का भावुक संदेश
विजय ने अपने बयान में लिखा, “करूर की इस त्रासदी को सोचकर मेरा दिल और दिमाग दोनों व्यथित (Vijay Compensation) हैं। अपनों को खोने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे सामने उन सभी लोगों के चेहरे उभर रहे हैं, जिनसे मैंने मुलाकात की थी। जिन परिजनों को हमने खो दिया है, उनके बारे में सोचकर मन और भी भारी हो जाता है।”
“यह नुकसान किसी भी कीमत पर पूरा नहीं हो सकता”
उन्होंने आगे कहा, “आप सभी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई संभव ही नहीं है। सांत्वना के शब्द इस दर्द को कम नहीं कर सकते, लेकिन आपके परिवार का एक सदस्य मानकर मैं आपके साथ खड़ा हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया है, उन्हें 20-20 लाख रुपये और जो घायल (Vijay Compensation) हैं, उन्हें 2-2 लाख रुपये दूंगा।”
तमिलनाडु वेत्री कागम भी करेगा मदद
विजय ने भरोसा दिलाया कि उनका संगठन तमिलनाडु वेत्री कागम भी इलाज करा रहे सभी घायलों को हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने प्रार्थना की कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकें।