सीजी भास्कर, 25 दिसंबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) का आगाज 24 दिसंबर से हो गया है। इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट का पहला दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा टूर्नामेंट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की रही। दोनों ने अपनी-अपनी टीमों के शानदार शतकीय पारियां खेलीं। हालांकि इन दोनों सीनियर प्लेयर्स की पारियों पर एक 14 साल के युवा बल्लेबाज की पारी हावी रही।
यहां बात हो रही है भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी के बारे में। टूर्नामेंट में पहले दिन कुल 22 शतक लगे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान सूर्यवंशी की पारी ने खींचा। इस दौरान उन्होंने एक खास मामले में सभी शतक लगाने वाले बैटर्स से आगे निकल गए।
इस मामले में दिग्गजों से आगे निकले
बिहार (Vijay Hazare Trophy 2025-26) की तरफ से खेलते हुए वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 84 गेंदों पर 190 रन की पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के लगाए, यानी उनके बल्ले से कुल 31 बाउंड्री निकलीं। वह अब विजय हजारे ट्रॉफी में पहले दिन सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले प्लेयर बन गए। उन्होंने इस मामले में ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 39 गेंदों पर 125 रन बनाते हुए 14 छक्के जमाए थे।
वहीं सूर्यवंशी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने सिक्किम के खिलाफ अपनी 155 रन की शानदार पारी में 9 छक्के और 18 चौके लगाए थे। उनकी बाउंड्री की कुल संख्या 27 रही। ऐसे ही विराट कोहली से भी वैभव सूर्यवंशी आगे निकल गए। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले दिन आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले। मतलब वो भी कुल 17 बाउंड्री लगा पाए। इस तरह सूर्यवंशी बाउंड्री लगाने के मामले में सभी दिग्गजों से आगे रहे।




