कानपुर (उत्तर प्रदेश)। साढ़ थाना क्षेत्र के महोलिया गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गूगल मैप्स (Google Maps) के सर्वे स्टाफ को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, गांव में लगातार चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। ऐसे में जब एक कार से कुछ युवक सर्वे करने पहुंचे तो ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने स्टाफ को रोक लिया।
गाड़ी और फोटो खींचते देख बढ़ा शक
जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप्स टीम गांव में लोकेशन सर्वे का काम कर रही थी। इसी दौरान वे तस्वीरें खींच रहे थे और मोबाइल से डेटा अपलोड कर रहे थे।
ग्रामीणों को लगा कि यह युवक चोरी की रेकी कर रहे हैं। जब उनसे सवाल-जवाब किए गए तो संतोषजनक उत्तर न मिलने पर ग्रामीण भड़क उठे और मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गूगल मैप्स कर्मचारियों को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि ये युवक टेक महिंद्रा कंपनी से जुड़े हैं और गूगल मैप्स प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।
पुलिस ने कर्मचारियों को सुरक्षित छोड़ा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जांच में जुटी पुलिस
साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।