सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर | Viral Instagram Reels Threat: दादागिरी का वीडियो बना जेल का टिकट
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सोशल मीडिया पर (Viral Instagram Reels Threat) का मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने रील बनाकर गाली-गलौज और धमकियां दीं, जिसमें चाकू से मारने तक की बातें कही गईं। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जेल गेट पर हाथ जोड़कर मांगी माफी
जिन युवकों को हिरासत में लिया गया, उनमें रसूलपुर निवासी सैयद सैफ और उसका साथी शामिल है। पुलिस जब दोनों को जेल दाखिल कराने ले गई तो (Viral Instagram Reels Threat) बनाने वाला सैयद सैफ रोने लगा और हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार करता रहा। बावजूद इसके पुलिस ने उसे जेल दाखिल करा दिया। दूसरी ओर, उसके साथी को भी न्यायिक आदेश पर जेल भेज दिया गया।
पहले से अपराध दर्ज, फिर भी बना रहा रीलबाज
पुलिस की जांच में सामने आया कि सैयद सैफ पर पहले भी कई अपराध दर्ज हैं, जिनमें IPC की धारा 452 जैसे मामले शामिल हैं। इसके बावजूद उसने सोशल मीडिया पर दादागिरी दिखाने के लिए वीडियो बनाया। (Viral Instagram Reels Threat) वाली रील में गाली-गलौज और अभद्र भाषा का जमकर इस्तेमाल किया गया था। यही वजह रही कि पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा।
सोशल मीडिया पर निगरानी और पुलिस की सख्ती
सरगुजा पुलिस अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम पर लगातार निगरानी कर रही है। SP के निर्देश पर धमकी भरी रील, गाली-गलौज या अभद्र भाषा वाले कंटेंट पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस का साफ कहना है कि (Viral Instagram Reels Threat) जैसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
दशहरे की वारदात से जुड़ा कनेक्शन
पुलिस की यह सख्ती अंबिकापुर में दशहरे के दिन हुई एक हत्या के बाद और बढ़ गई है। दरअसल, एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दो युवकों ने घटना पर आधारित एक धमकी भरी रील बनाई। इसी के चलते यह (Viral Instagram Reels Threat) पुलिस के राडार पर आ गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर दहशत फैलाने, भड़काऊ बयान देने या अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जैसी घटनाओं पर और भी सख्ती देखने को मिल सकती है।