सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दशहरे के दिन एक युवक ने दो युवकों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना खरमोरा स्थित अटल आवास के पास हुई। नशे की हालत में आरोपी करीब आधे घंटे तक दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर मारता रहा। इस घटना का वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
वायरल फुटेज में आरोपी युवक पीड़ितों को बेल्ट से मारते हुए दिख रहा है और इस दौरान वह ‘भगवा राज जिंदाबाद’ के नारे लगाता नजर आता है। पीड़ित युवक लगातार खुद को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन आसपास खड़े लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि मारपीट करने वाला युवक नशे में था और उनसे पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने हमला (Viral Video) कर दिया।
पीटता रहा नशेड़ी, लगाते रहे गुहार
पीड़ितों में चंदन महराना (23) रामनगर निवासी और राज कुमार अमलइया पारा का रहने वाला है। पिटाई के दौरान दोनों युवक हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे। उन्होंने आरोपी से कहा कि उनकी मां बीमार हैं और वे दशहरे पर घर जाना चाहते हैं। लेकिन आरोपी ने न केवल उनकी बात अनसुनी की बल्कि उनका खाना भी नीचे फेंक दिया। वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि आरोपी ने इस बीच अपने बॉस को वीडियो कॉल भी किया, जहां पीड़ित युवक माफी मांगते नजर आए।
बचाने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो
बताया गया कि आरोपी विशाल दास खरमोरा अटल आवास में रहता है और आदतन अपराधी है। वह कई बार जेल जा चुका है। इलाके के लोग बताते हैं कि अटल आवास में नशेड़ियों की मारपीट की यह कोई पहली घटना (Viral Video) नहीं है। इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अटल आवास के कई घर असामाजिक तत्वों के कब्जे में हैं, जिससे क्षेत्र में लगातार तनाव बना रहता है।