सीजी भास्कर, 7 जुलाई |
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग-अलग जगह से वार्दिधारियों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक वीडियो में बटालियन के दो जवान नशे में ऑटो चालक के साथ उलझते नजर आए, तो दूसरे वीडियो में नशे में धुत्त पुलिसकर्मी के गाली-गलौज के बाद मोहल्लेवासी उसे समझाते नजर आए।
रविवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें छठवीं बटालियन के दो जवान नशे में धुत्त होकर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे। यहां ऑटो वाले से जवान किसी बात को लेकर जवान उलझने लगे।
ऐसे में ऑटो वालो के साथ इनकी बहस भी हुई और जमकर गाली-गलौज भी चले। जिसका वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया। जिसके बाद वीडियो जमकर वायरल होने लगे।
बताया जा रहा है कि बटालियन के दोनों जवान नशे में धुत्त थे और एक जवान का पैर तो लड़खड़ा रहा था। बाद में वे वहां से चले गए। तब यहां का माहौल शांत हो सका।
मोहल्लेवासियों ने समझाया
दूसरा वीडियो शनिवार का है। जिसमें चक्रधर नगर थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी शराब के नशे में रामभांठा मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था।
जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे बहुत समझाया। जिसके बाद वह चले गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस पुलिस जवान के द्वारा ऐसी हरकत की जा चुकी है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि कल एक वीडियो सामने आया था। जिसमे दो पुलिसकर्मी सार्वजनिक जगह पर हरकत ऐसी कर रही थे, जैसे वे नशे में हैं।
ये वीडियो संज्ञाने में आते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के लिए आदेशित कर दिया है। जांच के बाद मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।