सीजी भास्कर, 9 नवंबर। रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन कब्जाने, मारपीट, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म जैसे कई संगीन अपराधों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर (Virendra Tomar Arrest) को पुलिस ने आखिरकार 162 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित विंडसर हिल्स टाउनशिप से पकड़ा। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
ग्वालियर से रायपुर लाई गई पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार (Chhattisgarh Crime Branch Action) वीरेंद्र तोमर पिछले कई महीनों से ग्वालियर में एक फ्लैट किराए पर लेकर छिपा हुआ था। पुलिस को जब उसकी मौजूदगी की सूचना मिली, तो क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एमपी पुलिस के सहयोग से इलाके में घेराबंदी की। शनिवार दोपहर उसे गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस टीम रायपुर लेकर पहुंची। रायपुर पहुंचने के बाद आरोपी को क्राइम ब्रांच ऑफिस से पुरानी बस्ती थाना ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है।
तोमर बंधुओं पर दर्ज हैं कई गंभीर मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर ((Virendra Tomar Arrest)) जून 2025 से फरार हैं। दोनों भाइयों पर सूदखोरी, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, जमीन कब्जाने, हत्या की कोशिश, दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। दोनों ने रायपुर और आसपास के इलाकों में सूद पर पैसे देकर आम नागरिकों और कारोबारियों को धमकाने, प्रताड़ित करने और संपत्ति हथियाने का अपराधी नेटवर्क खड़ा कर रखा था।
सहयोगियों और परिवार पर पहले ही हो चुकी कार्रवाई
(Raipur Crime News) पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने तोमर बंधुओं के कई सहयोगियों और परिजनों को गिरफ्तार (Virendra Tomar Arrest) किया है, जिनमें उनकी पत्नियाँ भी शामिल हैं। जांच में यह खुलासा हुआ कि फरारी के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी दस्तावेजों और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था।
पुलिस अब इनसे जुड़े आर्थिक लेन-देन और अवैध संपत्तियों की भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र सिंह तोमर को रविवार शाम विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किया जाएगा। अदालत से रिमांड मिलने के बाद पुलिस उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर सकती है। उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। (Virendra Tomar Arrest) रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी लंबे समय से चल रहे अभियान की बड़ी सफलता है और इससे कई अन्य मामलों में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
