सीजी भास्कर, 24 जनवरी। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह का आयोजन (Vishnu Deo Sai Statement) किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए और कहा कि जन जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। यातायात नियमों का पालन कर हम अनमोल मानव जीवन की रक्षा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम के दौरान स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटर चलाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया और मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत प्रदेश के 12 नवीन मार्गों पर 12 नई बसों का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कई परिवार उजड़ जाते हैं। किसी मां की गोद सूनी हो जाती है, तो कहीं बच्चे अनाथ (Vishnu Deo Sai Statement) हो जाते हैं। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने से बचने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए 4500 पुलिस मितान तैयार किए गए हैं, जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं के समय त्वरित सहायता प्रदान करेंगे। इन पुलिस मितानों को हेलमेट और फर्स्ट-एड किट भी वितरित की गई है, जिससे वे प्रभावी भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा को केवल अभियान नहीं बल्कि जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में तत्काल सहायता करने वाले राहगीरों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा दुर्घटना पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट को अनिवार्य करने से न केवल जान बचेगी, बल्कि वाहन चलाते समय मोबाइल उपयोग जैसी लापरवाहियों पर भी रोक (Vishnu Deo Sai Statement) लगेगी। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, चिकित्सकों, वाहन चालकों, स्काउट-गाइड, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तैयार पेंटिंग एवं विज्ञान मॉडलों की सराहना की। समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


