सीजी भास्कर, 14 नवंबर। भारत के स्मार्टफोन बाजार में इस साल बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। IDC की नई रिपोर्ट में साफ हो गया है कि Samsung और Xiaomi जैसे दिग्गज ब्रांड अब पहले जैसी पकड़ बनाए (Vivo Market Share India) नहीं रख पाए हैं। लंबे समय से शीर्ष पर रहने वाली कंपनियां लगातार पीछे खिसक रही हैं, वहीं Vivo ने एक बार फिर देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर अपनी बादशाहत कायम रखी है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही में भारत में फोन शिपमेंट के मामले में Vivo ने 18.3% मार्केट शेयर हासिल किया है, जो इसे देश का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बनाता है। लगातार कई तिमाहियों से Vivo की पकड़ और मजबूत होती जा रही है।
Xiaomi की बड़ी गिरावट, टॉप-5 से भी बाहर
सालों तक भारतीय बाजार पर राज करने वाला Xiaomi अब गहरी गिरावट की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। कभी 23% मार्केट शेयर रखने वाली कंपनी (Vivo Market Share India) का हिस्सा अब घटकर सिर्फ 9.2% रह गया है। इतना ही नहीं—शाओमी इस बार टॉप-5 ब्रांड्स की लिस्ट से भी बाहर हो गया है और सीधे छठे स्थान पर पहुंच गया है। यह Xiaomi के लिए अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
Samsung का मार्केट शेयर भी फिसला
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung की स्थिति भी अच्छी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung का मार्केट शेयर 12.6% रह गया है और कंपनी अब भारत में तीसरे स्थान पर है। कुछ तिमाहियों पहले तक Samsung बाजार की सबसे बड़ी खिलाड़ी थी, लेकिन प्रतिस्पर्धा और चीनी ब्रांड्स की आ agresive रणनीतियों के चलते उसकी पकड़ ढीली पड़ती जा रही है।
Oppo की शानदार छलांग
एक समय टॉप-5 में आने के लिए संघर्ष करने वाला Oppo अब 13.9% मार्केट शेयर (Vivo Market Share India) के साथ भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। कंपनी ने बजट से मिडरेंज सेगमेंट में अपनी रणनीति को मजबूत किया है, जिसका सीधा असर मार्केट शेयर में दिखा है।
iPhones की डिमांड बढ़ी, Apple टॉप-4 में शामिल
भारत में iPhones की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। Apple का मार्केट शेयर बढ़कर 10.4% हो गया है, और इसी के साथ Apple देश का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। महंगे सेगमेंट में Apple का दबदबा लगातार बढ़ रहा है, और फेस्टिव सीज़न में iPhone 15 सीरीज़ की बिक्री ने कंपनी को बड़ी बढ़त दिलाई है।
