सीजी भास्कर, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर (VrindaVan Bhavan) जिले के बगीचा में महाकुल यादव समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ (चौबीस प्रहरी) में भाग लेते हुए राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए राधा-कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और गौरांग स्वामी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने परिक्रमा कर भक्तिभाव से मंत्रोच्चार किया।
इस अवसर पर उन्होंने महाकुल यादव समाज के वृंदावन भवन (VrindaVan Bhavan) के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही बगीचा में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए 2.75 करोड़ रुपए तथा नगर पंचायत क्षेत्र में मंगल भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री ने यादव समाज को सनातन संस्कृति और गौवंश का संरक्षक बताते हुए उन्हें सामाजिक मूल्यों का संवाहक कहा। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों को उच्च नस्ल की गायें वितरित करने की योजना बनाई गई है।
मुख्यमंत्री (VrindaVan Bhavan) साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, और ‘आवास प्लस 2.0’ योजना के तहत पात्रता का दायरा बढ़ाया गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹1,000 की सहायता दी जा रही है।
उन्होंने नक्सलवाद के उन्मूलन, पर्यटन को उद्योग का दर्जा, औद्योगिक निवेश, वनोत्पाद प्रसंस्करण तथा ग्राम स्तर पर डिजिटल वित्तीय सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी। यह भक्ति आयोजन 22 अप्रैल से जारी है और 26 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।