सीजी भास्कर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आगामी परीक्षाओं (Vyapam Exam Rules) के लिए इस बार बेहद सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खासकर ड्रेस कोड, सुरक्षा जांच और रिपोर्टिंग टाइम को लेकर कड़ाई बरती जाएगी। व्यापम ने साफ कहा है कि नियमों का पालन न करने पर परीक्षार्थियों को सीधे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
एग्जाम सेंटर 2 घंटे पहले पहुंचे—गेट 30 मिनट पहले बंद
व्यापम ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा से 2 घंटे पहले केंद्र (Vyapam Exam Rules) पहुँच जाएँ, ताकि फ्रिस्किंग, आईडी वेरिफिकेशन और बॉडी चेकिंग में देरी न हो।
यदि परीक्षा 11 बजे है—तो 10:30 बजे गेट पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवार को बिलकुल अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
ड्रेस कोड इस बार सबसे सख्त — रंग भी तय
व्यापम ने ड्रेस कोड को लेकर कई कड़े नियम जारी किए हैं:
हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े अनिवार्य
बिना पॉकेट वाला साधारण हल्के रंग का स्वेटर (स्वेटर को चेकिंग में उतारकर दिखाना होगा)
केवल चप्पल पहनकर आएं
जूते, मोज़े, हील, फैंसी फुटवियर पूरी तरह प्रतिबंधित
कानों में कोई भी आभूषण नहीं चलेगा
डार्क कलर या धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ेगा और उन्हें सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा।
एग्जाम सेंटर “नो इलेक्ट्रॉनिक्स ज़ोन” घोषित
किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र (Vyapam Exam Rules) में ले जाना सख्त मना है—
मोबाइल
ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच
इलेक्ट्रॉनिक घड़ी
पर्स, पाउच
बेल्ट
स्कार्फ
टोपी
किसी भी प्रकार का संचार उपकरण
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा शुरू होने के पहले 30 मिनट और अंतिम 30 मिनट कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित
प्रवेश पत्र एक तरफ प्रिंट करें, एक प्रति केंद्र में जमा होगी
एक मूल पहचान पत्र अनिवार्य (आधार, वोटर ID, DL, PAN)
फोटो स्पष्ट न हो तो दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएँ
उत्तर केवल नीले या काले बॉलपेन से लिखें
व्यापम ने चेतावनी दी है कि नकल या अनुचित साधन के उपयोग पर तुरंत कार्रवाई होगी और उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जाएगी।
