सीजी भास्कर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 1 फरवरी 2026, रविवार को जिले में दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। कक्षा एक से पांच तक अध्यापन पात्रता परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा छह से आठ तक अध्यापन पात्रता परीक्षा अपरान्ह 3.00 बजे से 5.45 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष, नकलमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है।
परीक्षा केंद्रों तक गोपनीय सामग्री सुरक्षित रूप से पहुंचाने और परीक्षा उपरांत उसे कोषालय तक वापस लाने के लिए केंद्रवार आब्जर्वरों की तैनाती (Vyapam TET exam) की गई है। इसके तहत शासकीय दाऊ कल्याण पीजी कॉलेज बलौदाबाजार, शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज, सेजेस पं. चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकेंडरी स्कूल, पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रिसदा और सकरी सहित विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह भाटापारा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों—शासकीय जी.एन.ए. पीजी कॉलेज, शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पंचम दीवान शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, नगर पालिका कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल—में भी वरिष्ठ अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को गोपनीय सामग्री, परीक्षा संचालन और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
प्रशासन ने रिजर्व अधिकारियों की भी व्यवस्था की है, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में परीक्षा व्यवस्था (Vyapam TET exam) प्रभावित न हो। इसके तहत सहायक संचालक कृषि, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना और वरिष्ठ खेल अधिकारी को रिजर्व में रखा गया है।
परीक्षा के दौरान नकल और अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन भी किया गया है। इन दलों में नायब तहसीलदार बलौदाबाजार, नायब तहसीलदार सण्डी, नायब तहसीलदार लवन, अतिरिक्त तहसीलदार भाटापारा, नायब तहसीलदार भाटापारा और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। यह दल परीक्षा अवधि के दौरान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखेंगे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टीईटी परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अव्यवस्था या नकल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी केंद्रों पर तय नियमों का कड़ाई से पालन कराया (Vyapam TET exam) जाएगा, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।




