मुंबई: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात हमेशा लोगों की दिलचस्पी का विषय रही है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चा में रही, उतनी ही रहस्यमयी रही उनकी पर्सनल लाइफ। हाल ही में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने एक बार फिर पुराने किस्सों को हवा दे दी है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों फिर से चर्चाएं तेज हैं कि सचिन तेंदुलकर का नाम एक समय बिग बॉस फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ जोड़ा गया था। अब खुद शिल्पा ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरी सच्चाई सामने रख दी है।
पहली मुलाकात और अफवाहों की शुरुआत
शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहली बार सचिन से उस वक्त मुलाकात की थी, जब वे “हम” फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान एक इत्तेफाक ये था कि सचिन और उनके भाई दोनों बांद्रा ईस्ट में रहते थे और एक साथ क्रिकेट खेलते थे।
शिल्पा कहती हैं –
“मैं सचिन को तब से जानती हूं, जब वे अंजलि को डेट कर रहे थे। बस फर्क इतना था कि उस वक्त दुनिया को इसके बारे में नहीं पता था, लेकिन हम दोस्तों को सब पता था।”
क्यों जुड़ा था सचिन-शिल्पा का नाम?
शिल्पा ने बताया कि अफवाहें इसलिए फैलीं क्योंकि वे एक फेमस एक्ट्रेस थीं और सचिन एक राइजिंग क्रिकेट स्टार। लोग अक्सर सेलेब्स के नाम जोड़ देते हैं, खासकर जब दोनों अलग-अलग फील्ड से हों।
लेकिन शिल्पा ने साफ कहा –
“मैं उनसे सिर्फ एक बार मिली थी, और वो भी संयोगवश। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं था।”
शिल्पा शिरोडकर कौन हैं?
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने ‘किसन कन्हैया’, ‘खुदा गवाह’, ‘बेवफा सनम’, ‘अपने दम पर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वो नम्रता शिरोडकर की बहन हैं, जो साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं।
कुछ समय पहले शिल्पा बिग बॉस में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी पुरानी लोकप्रियता को फिर से हासिल किया।
फैन्स का रिएक्शन
जैसे ही यह बयान वायरल हुआ, फैन्स के बीच पुराने किस्सों को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई। हालांकि, सचिन तेंदुलकर अब एक शांत और निजी जीवन जीते हैं, लेकिन उनसे जुड़ी हर बात आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।