कल्याण कालेज के छात्रों ने ‘वेस्ट टू बेस्ट’ थीम पर शानदार प्रदर्शन किया
आइसक्रीम कप, बोतल, पेपर और जूट से बनाए सजावटी आइटम्स
कार्यक्रम से पहले छात्रों को एक्सपर्ट्स ने दी थी विशेष ट्रेनिंग
छात्रों ने आर्टवर्क के साथ फूड स्टॉल लगाकर की कमाई भी की
सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। एजुकेशन हब भिलाई के कल्याण कॉलेज में छात्रों ने (Waste To Best Art Exhibition) के माध्यम से वेस्ट मटेरियल से क्रिएटिव और इनोवेटिव आर्टवर्क बनाकर सबको प्रभावित किया। बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों ने “क्रिएटिव आर्ट वर्क्स” का आयोजन किया, जिसमें अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी सामग्री में बदलकर प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों की प्रतिभा की जमकर सराहना हुई और कई छात्रों ने अपनी बनाई वस्तुओं की बिक्री भी की।

कॉलेज के साइंस फैकल्टी हेड और बॉटनी विभाग के एचओडी डॉ. गुणवंत चन्द्रौल ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। एग्जीबिशन से पहले छात्रों को एक्सपर्ट्स की देखरेख में प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि वे अधिक रचनात्मक (Waste To Best Art Exhibition) आइटम बना सकें।
बॉटनी विंग की गैलरी में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में छात्रों ने वेस्ट आइसक्रीम कप से पेपर वेट, प्रीमियम वाइन के एमटी बॉक्स से फ्लावर पॉट, फिनायल की बोतल से मनी प्लांट पॉट, और पेपर से झूमर व लैंप बनाए। इसके अलावा जूट से पेन स्टैंड, पुराने कपड़ों से ट्री पॉट और आइसक्रीम कप से अगरबत्ती स्टैंड तैयार किए गए।

छात्रों ने सीमेंट, थर्माकोल, वॉल पुट्टी, ऊन, कांच और प्लास्टिक बोतलों जैसे अनुपयोगी वस्तुओं को आकर्षक आकार में ढालकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। यह आयोजन छात्रों की कल्पनाशीलता और (Waste To Best Art Exhibition) नवाचार का बेहतरीन उदाहरण बना।
प्रिंसिपल ने दी छात्रों को प्रेरणा
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास को निखारते हैं। उन्होंने अन्य विभागों को भी ऐसे इनोवेटिव इवेंट आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि छात्र पढ़ाई के साथ नई प्रतिभाओं में भी पारंगत हो सकें।
कार्यक्रम में बॉटनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका साहू, पंकज कुमार जैन, मनमीता सिंह राजपूत, राकेश साहू, गुलेश्वरी साहू और ललिता का विशेष योगदान रहा।

साथ ही सीनियर प्रोफेसर डॉ. सलीम अकील, डॉ. लखन चौधरी, डॉ. ईश्वर सिंह बरगाह, डॉ. बनीता सिन्हा सहित अन्य फैकल्टी सदस्य और छात्र उपस्थित थे।
फूड स्टॉल में लगी भीड़
‘क्रिएटिव आर्ट वर्क्स’ में लगे फूड स्टॉल्स में छात्रों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, आलू गुंडा के साथ-साथ चाइनीज डिश भी तैयार कीं। इन स्टॉल्स पर छात्रों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।