सीजी भास्कर, 12 सितंबर। दुर्ग जिले के भिलाई कैंप-1 में सुभाष चौक से दो भाईयों का अपहरण हो गया है। छावनी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पतासाझी में जुटी है। घटना कल रात की है जब अंडा ठेले से भाइयों का किडनैप हुआ।
आरोपी यूपी पासिंग अर्टिगा कार में आए और कल रात दोनों भाईयों को उठा लिया। मौके पर दोनों भाई अंडा ठेला लगाते हैं। (Brothers kidnapped in bhilai)
पुलिस (Durg Police) इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
जिले के सुभाष चौक कैंप क्षेत्र में गुरुवार देर रात इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत है।

जबरन वाहन में बिठाकर अपहरण
दरअसल दोनों भाई भिलाई कैंप-1 स्थित सुभाष चौक पर शुभम एग रोल नामक दुकान चलाते हैं।
(Brothers kidnapped in bhilai)
विष्णु शाह और शुभम शाह को कुछ अज्ञात बदमाशों ने जबरन वाहन में बिठाया और निकल भागे।
पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अपहरणकर्ता पहले से ही घात लगाए बैठे थे। मौका मिलते ही दोनों युवकों को अपने साथ ले गए। (Brothers kidnapped in bhilai)
छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होनें बताया कि अपहरण का अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज (Brothers kidnapped in bhilai) बरामद किया गया है। इलाके में पूछताछ शुरू की जा रही है।
गौरतलब हो कि घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों में पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है।
फिलहाल दोनों युवकों की सुरक्षित बरामदगी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।