सीजी भास्कर, 9 जनवरी। टीएमसी सांसदों ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ईडी की रेड के विरोध में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
टीएमसी के नेता ईडी रेड को आगामी चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी पर निशाना साध रहे है। TMC सांसद शताब्दी रॉय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा उन्होंने कल ED की टीम भेजी और उन्हें चुनाव के समय सब कुछ याद आता है। वे सिर्फ़ जीतने के लिए चुनाव के दौरान ED, CBI की टीमें भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीतेंगे
पश्चिम बंगाल (West Bengal) भाजपा अध्यक्ष व सांसद समिक भट्टाचार्य ने टीएससी के धरना प्रदर्शन करने पर कहा, ‘TMC पश्चिम बंगाल की जनता के सामने धरना नहीं दे सकती है। यहां की जनता TMC को पहचान गई है, आज बंगाल की स्थिति को देखकर जनता हंस रही है..हम लोग लोकतांत्रिक तरीक से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसी के हिसाब से इस सरकार को गिराएंगे। सांसद कीर्ति आज़ाद ने मीडिया से कहा ED ने गलत तरीके से छापे मारे हैं, और वह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है, भाजपा इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती।
भट्टाचार्य ने टीएमसी के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा ‘इससे पहले भी ये कर चुकी हैं तो इस धरना प्रदर्शन से उनका कुछ नहीं होने वाला है। पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को अपनाया था उन्हें परखा और अब उन्हें वे छोड़ने वाले हैं। सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा अमित शाह ने ED के अधिकारियों का इस्तेमाल किया और वे हमारे राजनीतिक दस्तावेज छीनने के लिए वहां गए। वे(भाजपा) पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए वे ऐसा घटिया काम कर रहे हैं


