बॉडी जरूर बनेगी बशर्ते आप 800 रूपये वाला गुड़ लें
सीजी भास्कर, 12 सितंबर। परचुन की दुकान में 50 से 80 रूपये में मिलने वाला “आम” गुड़ भिलाई में इस समय खास है। भिलाई के मेडिकल स्टोर्स में “खास” बन कर हाथों हाथ बिक रहा है। (Bodybuilding Supplements)

इस खास गुड़ की कीमत है 300 से 800 रूपये। (“Special Jaggery” is being sold in medical stores)
अब आप सोच रहे हैं कि इतनी कीमत में क्यों? और मेडिकल स्टोर में कैसे? तो बता दें कि इसे कोई नाम नहीं दिया गया है।
अमूमन फूड प्रोडक्ट में कंपनी का नाम, बैच नंबर, एमआरपी, एक्सपायरी डेट सहित अन्य औपचारिकताएं लिखनी जरूरी है।
सिल्वर फॉइल पैकेजिंग में आए इस “खास गुड़” में कौन सा प्रोटीन फार्मूला मिक्स है। यह बेचने वाले भी नहीं बता पा रहे हैं। कोई मेडिकल स्टोर इसे नागपुर महाराष्ट्र से आना बता रहा है। तो कोई आमगांव से। तो किसी का ऑनलाइन मंगवाने का दावा है। (Bodybuilding Supplements)
👇 विडियो में होंगे 500 से 800 वाले “खास गुड़” के पैकेट का दर्शन
लेकिन किसी के पास भी इस खरीदी का बिल नहीं है नतीजतन मेडिकल स्टोर आपको खरीदी बाद बिल दे भी नहीं सकते। (“Special Jaggery” is being sold in medical stores)
न तो टैक्स का ही कोई लोचा है और न ही किसी साइड इफेक्ट्स न होने की गारंटी।
इस गुड़ में क्या फार्मूलेशन यूज किया जा रहा….? यह पूछे जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक “जड़ी बूटी” मिक्स बताते हुए इसे आर्युवेदिक कह पल्ला झाड़ते दिख जाएंगे।

मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि आर्युवेदिक है तो साइड इफेक्ट्स नहीं होते। हां, बॉडी जरूर बनेगी बशर्ते आप 800 रूपये वाला पैकेट लीजिए।
जिम जा रहे युवाओं में खासी डिमांड में हैं यह गुड़
जब हमने जिम ट्रेनर्स से जानकारी ली तो उनका कहना है कि जिम में आने वाले किसी भी मेम्बर को इसे लेने की सलाह वो बिल्कुल नहीं देते लेकिन युवा इसे गुपचुप रूप से यूज कर रहे हैं।

जानकारी मिली है कि भिलाई खासकर कैंप क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स में यह खास गुड़ आपको मिल जाएगा। जिम जाने वाले खास कर युवाओं में इस गुड़ की खासी डिमांड है और वो मनमाने दाम देकर बॉडी बनाने जम कर गुड़ का प्रयोग कर रहे हैं।
फिलहाल इस खास गुड़ का चक्कर क्या है….इसमें ऐसा क्या मिला है, कौन सी भस्म, कौन सा पानी और कौन सी झड़ी बूटी…..क्या ड्रग विभाग ऐसी गुमराह करने वाली खाद्य वस्तुओं को बिना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, बगैर एम आर पी, बिना नाम……बिना बिलिंग बेचने की अनुमति देता है? सवाल ढेर सारे हैं। इस खबर की पड़ताल जारी है। अपडेट्स के लिए बने रहें CG Bhaskar के साथ…।